Fraud: इमोशनल ड्रामा में ठगा गया इंजीनियर, डेढ़ करोड़ का चपत
स्वतंत्रबोल
बिलासपुर 09 जुलाई 2024 : सोशल मीडिया में ऑनलाइन प्यार बढ़ाना सॉफ्टवेयर इंजीनियर software Engineer को भारी पड़ गया। युवती ने इमोशनल ड्रामा emotional drama कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से एक करोड़ 39 लाख की ठगी कर ली। बिना कभी मिले सिर्फ ऑनलाइन प्यार के झांसे में आकर इंजीनियर ने मोटी रकम ट्रांसफर कर दी। ठगी का एहसास होने पर रेंज साइबर थाने में जाकर अपराध दर्ज करवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा निवासी नितिन जैन (40) पुणे में सफ्टवेयर इंजीनियर है। नितिन जैन ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती कुछ साल पहले एक युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। युवती ने खुद को पुणे में साफ्ट वेयर इंजीनियर बताया था। दोनों की दोस्ती होने के बाद चैटिंग के माध्यम से नम्बर का अदान प्रदान हुआ। इस दौरान वीडि़यों कालिग व अन्य माध्यम से दोनों की बात होती थी।
पुलिस अफसरों का कहना है कि शिकायत पर रेंज पुलिस थाना अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है।बलौदाबाजार में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का कल होगा शुभारंभ
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।