पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुरलीधरन भारत में लगा रहे सॉफ्ट ड्रिंक प्लांट, 1400 करोड़ रुपए करेंगे निवेश…

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुरलीधरन भारत में लगा रहे सॉफ्ट ड्रिंक प्लांट, 1400 करोड़ रुपए करेंगे निवेश…

स्वतंत्र बोल
बेंगलुरु20 जून 2024:
  पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन अब भारत में सॉफ्ट ड्रिंक और कन्फेक्शनरी के क्षेत्र में उतरने जा रहे हैं. इसके लिए वे कर्नाटक के चामराजनगर जिले में प्लांट लगाने चरणबद्ध तरीके से 1,400 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे. यह जानकारी कर्नाटक के उद्योग मंत्री एमबी पाटिल के कार्यालय ने दी.

मंत्री एमबी पाटिल ने पूर्व क्रिकेटर को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने कहा, “चामराजनगर जिले में वर्तमान में 1,000 करोड़ रुपये की विनिर्माण सुविधा विकसित की जा रही है, जिसमें निवेश को बढ़ाकर 1,400 करोड़ रुपये करने की योजना है. वह धारवाड़ में परिचालन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” पाटिल ने बताया बैठक ‘समन्वय पर केंद्रित थी, जिसमें विभाग के अधिकारी सक्रिय रूप से आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे थे’.

प्रस्तावित फैक्ट्री मुथैया बेवरेजेज एंड कन्फेक्शनरीज के नाम से स्थापित की जा रही है. मंत्री कार्यालय ने बताया कि इस परियोजना के लिए 46 एकड़ भूमि पहले ही आवंटित की जा चुकी है, और शुरू में इसकी लागत 230 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है.NEET UG Paper Leak में तेजस्वी यादव की एंट्री, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले….

error: Content is protected !!