पूर्व MLA अरुण वोरा ने मृत किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की
स्वतंत्र बोल
सूरजपुर 25 जून 2024: आज एक दुखद संघर्ष भरी घटना में दो किसान सूरजपुर में अपनी जान गंवा बैठे। Death of farmers उन्हें खेतों में फसल की निगरानी करते समय करंट लग गया। इन किसानों ने अपने खेतों में जानवरों से फसल की रक्षा के लिए तार लगाए थे, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें इस तार पर लगे करंट की चपेट में आना पड़ा।
इस दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने राज्य सरकार से मुआवजा प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि वह पीड़ित परिवारों को सम्मानपूर्वक मुआवजा प्रदान करें, जिससे उन्हें इस मुश्किल घड़ी में सहायता मिल सके।निजात अभियान के महारथी ने सैकड़ों युवाओं को भटकने से बचाया…

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।