नग्न प्रदर्शन को लेकर पूर्व मंत्री चंद्राकर ने सरकार पर साधा निशाना

रायपुर 18 जुलाई 2023: युवाओं द्वारा नग्न प्रदर्शन को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को शर्म नहीं आ रही। एक मिनट में कार्रवाई, जांच होगी बोलना चाहिए। समाज को और कहां तक ले जाना चाहते हैं। नाजुक विषय है सरकार को इस्तीफा देना चाहिए। शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्टे लगाने को लेकर चंद्राकर ने कहा कि कोर्ट ने स्टे दिया है ये न्यायिक मामला है। सुप्रीम कोर्ट कौन गया था, झीरम घाटी में भी सुप्रीम कोर्ट गए थे, संसद भवन को भी रोकवाने सुप्रीम कोर्ट गए थे, इनका काम ही है सुप्रीम कोर्ट जाना।

मंत्री डहरिया के बयान पर पलटवार

ईडी के मामले को लेकर मंत्री शिवकुमार डहरिया के बयान पर पलटवार करते हुए चंद्राकर ने कहा अनगिनत घटना बता सकता हूं जिसमें कांग्रेस कोर्ट जाती है। राफेल, संसद से शुरू होकर ईडी तक, किस जांच को रुकवाने के लिए कोर्ट नहीं गए।
सर्वोच्च न्यायालय देख रही है तो दूध का दूध और पानी का पानी होगा। करप्शन का संबंध सीधा कांग्रेस से है। 10 मामले ऐसे बता दूंगा जिसमें कांग्रेस कोर्ट में जाने के बाद हारी है। कांग्रेस के डीएनए में ही फाल्ट है। करप्शन नहीं होता है तो कांग्रेस छटपटाने लगती है। अभी तक हारते आए हैं एक बार फिर हारेंगे।

ईडी की जांच पर रोक

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा किए जा रहे छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच पर रोक लगा दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले का दावा किया था। जस्टिस संजय किशन कौल की डबल बेंच ने सुनवाई के बाद जांच पर रोक लगाई है।

EVM और VVPAT मशीनों के प्रदर्शन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

error: Content is protected !!