स्वतंत्र बोल
रायपुर 08 नवंबर 2023. राजधानी के पश्चिम विधानसभा सीट से दो धुर प्रतिद्वंदी तीसरी बार आमने सामने है। पहले हुए दो मुकाबले में दोनों को एक-एक बार जीत और हार का सामना करना पड़ा है। बात हो रही राजधानी के हॉट सीट पश्चिम विधानसभा की, जहाँ कांग्रेस ने मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय और बीजेपी ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत को उम्मीदवार बनाया है। दोनों के बीच साल 2013 और 2018 में सीधी भिड़ंत हो चुकी है जिसमे 2013 में विकास उपाध्याय को हार का सामना करना पड़ा था तो 2018 में राजेश मूणत को। 2018 के चुनाव में उपाध्याय ने तीन बार के मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता राजेश मूणत पर 12212 वोटो के अंतराल से जीत दर्ज किया था, इस बार भी मुकाबला कांटे का है। इस विधानसभा में लगभग ढाई लाख मतदाता है।
जनसंपर्क की शुरुआत से सुबह 6 बजे से-
मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय सुबह छह बजे पूजा पाठ कर प्रचार में निकल जाते है। प्रचार की प्लानिंग एक दिन पहले तय होती है और उसी के अनुसार जनसंपर्क शुरू होता है। उपाध्याय दोपहर का खाना भी प्रचार के दौरान किसी कार्यकर्त्ता के घर ही करते है और सीधे रात दस बजे अपने चुनावी कार्यालय लौटते है, जहाँ देर रात तक अगले की दिन रणनीति तैयार होती है और दिन भर हुए कार्यो का फीडबैक लिया जाता है। उपाध्याय का केंद्रीय चुनाव कार्यालय जीेई रोड पर है जहाँ से चुनाव की रणनीति तैयार होती है। विधायक प्रतिनिधि शफीक के अनुसार जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का स्नेह विधायक को मिल रहा है, विधायक और कांग्रेस सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यो को लेकर वे मतदाताओं के बीच जा रहे है। चुनाव में विधायक को परिजनों का साथ मिल रहा है। उनकी पत्नी, भाई , पिता और अन्य रिश्तेदार भी जनसंपर्क में लगे हुए है। विकास को मतदाताओं ने नामाँकन भरने 1 रुपये से लेकर दस रुपये तक स्वैक्षिक मदद किया।
15 वर्षो के विकास का कर रहे प्रचार –
उधर बीजेपी से उम्मीदवार और पूर्व मंत्री राजेश मूणत 15 वर्षो के बीजेपी शासन काल में रायपुर और पश्चिम विधानसभा में कराये विकास कार्यो को लेकर मतदाताओं के बीच जा रहे है। मंत्री के सुबह 6 बजे प्रचार में निकल जाते है, और दोपहर का भोजन घर में करने के बाद जनसंपर्क में निकल जाते है, जो देर रात कार्यालय लौटते है। कार्यालय में देर रात तक फिर अगले दिन की रणनीति तैयार की जाती है। मंत्री के चुनाव प्रचार में उनके बेटे रविश, पत्नी और परिजन भी अलग अलग वार्डो में चुनाव प्रचार में जुटे है। मूणत के पुत्र रविश ने बताया कि 21 वार्डो वाले क्षेत्र में 1 दौर का प्रचार पूरा हो चुका है, अब दूसरे दौर का जारी है। रविश के अनुसार हम प्रचार में किसी की बुराई नहीं, सिर्फ अपने किये काम ही बता रहे जिसका आम लोगो पर व्यापक असर भी हुआ है। लोगो का समर्थन भी मिल रहा है। पूर्व मंत्री ने इस बार चुनाव की रणनीति बदली है, मूणत अपने कुशल प्रबंधन के लिए जाते है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।