अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाइवा, ट्रैक्टर, पोकलेन मशीन समेत 10 वाहनों किया राजसात

अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाइवा, ट्रैक्टर, पोकलेन मशीन समेत 10 वाहनों किया राजसात

बिलासपुर. जिले में वन विभाग ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रतनपुर रेंज की 20 सदस्यों की टीम ने आमामोड़ बीट के धोबघाट क्षेत्र में छापा मारा, जिसमें 6 हाइवा, 2 ट्रैक्टर, 1 पोकलेन मशीन और 1 बाइक सहित कुल 10 वाहनों को जब्त किया गया है.

इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रशिक्षु आईएफएस अभिनव कुमार शर्मा ने किया. इस कार्रवाई के बाद सभी जब्त किए गए वाहनों को राजसात यानि नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.SECL खदान के ड्रिल मशीन में लगी भीषण आग, देखें Video …

error: Content is protected !!