डोमिनोज पिज्जा में खाद्य विभाग का छापा, एक ही जगह मिली वेज और नॉनवेज की सामग्री
दुर्ग। खाद्य विभाग की टीम ने रिसाली के डोमिनोज पिज्जा में छापामार कार्रवाई की. अधिकारियों को स्टोर में वेज और नॉनवेज की सामग्री एक ही जगह मिली. इस पर खाद्य विभाग की टीम ने नाराजगी जताई.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने स्टोर में रखे ट्रे के सामानों की जांच की. साथ ही हीटर में पकाए जा रहे पिज्जा की भी जांच की. जांच टीम को फ्रीजर को चेक किया, वहां रखे सामान एक्सपायर पाए गए. इसके साथ ही कोल्ड स्टोरेज की भी जांच की गई, जिसमें वेज और नॉनवेज खाद्य एक ही जगह रखा पाया गया.भाजपा विधायक दल की बैठक: मुख्यमंत्री निवास पहुंचे मंत्री और विधायक, विधानसभा सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा..

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।