स्वतंत्र बोल
रायपुर 18 जून 2024. राजधानी के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में मछलियों के मरने से तालाब में दुर्गन्ध फ़ैल गया। बड़े पैमाने पर मछलियो के मरने से पानी दूषित हो रहा है, इसकी जानकारी निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा को होने पर उन्होंने स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधियों को विषय विषेषज्ञ सहित बुलवाया एवं तालाब में मछलियों के जीवन की सुरक्षा हेतु तत्काल हर संभव आवष्यक कदम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उठाने के निर्देश दिए।
तेलीबांधा तालाब में सुबह और शाम सैकड़ो लोगो की भीड़ मौजूद रहती है। वहा तालाब में मछलियों के मरने से फैले दुर्गन्ध से लोगो को पेरशानी हो रही थी। निगम आयुक्त तक इसकी शिकायत पहुंची तो उन्होंने जिम्मेदार लोगो को तुरंत समाधान करने निर्देशित किया। विषय विषेषज्ञ आलोक महावर ने बताया कि गर्मी के मौसम में तालाब का गंदा जल तेजी से सड़ने लगता है। इस अपघटन प्रक्रिया से जल निकाय में आक्सीजन की कमी हो जाती है, जब पानी में वियोजित आक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है तो पानी में मछलियां मर जाती है। उन्होने मछलियों की सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल नैनो स्केल फाईको न्यूट्रींट्स का छिड़काव व्यापक स्तर पर करवाने की आवष्यकता पर बल दिया एवं इस ट्रीटमेंट को मछलियों के लिए सुरक्षित व लाभदायक बताया ।
आयुक्त श्री मिश्रा ने अधिकारियो को तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राईव में मछलियों के जीवन सुरक्षा हेतु तत्काल नैनो स्केल फाईको न्यूट्रींट्स का छिड़काव व्यापक पैमाने पर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रारंभ करवाने निर्देशित किया और तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राईव में आने वाले नागरिको को स्वस्थ वातावरण देने तत्काल दो फाउंटेन प्रारंभ करने निर्देषित किया।