डेंगू से बस्तर संभाग में पहली मौत, डॉक्टर की बेटी की मौत को दबाने में जुटा रहा स्वास्थ्य विभाग…

डेंगू से बस्तर संभाग में पहली मौत, डॉक्टर की बेटी की मौत को दबाने में जुटा रहा स्वास्थ्य विभाग…

जगदलपुर। शहर में डेंगू से मौत का मामला सामने आया है. हालांकि, इसकी पुष्टि होने में काफी वक्त लगा. डेंगू से संक्रमित 17 साल की युवती के पिता खुद डॉक्टर हैं. युवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने जानकारी को दबाए रखा. संभाग में डेंगू की वजह से मौत का यह पहला दर्ज मामला है.

जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को महारानी हॉस्पिटल से युवती को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, वहां आईजीएम जांच में उसे डेंगू पॉजीटिव पाया गया था. डेंगू के लगातार मामले सामने आ रहे हैं और बस्तर संभाग में डेंगू के सर्वाधिक मामले कोंटा से सामने आए हैं, जहां डेंगू पॉजीटिव मरीजों की संख्या 180 से पार हो चुकी है.

दूसरी तरफ किरंदुल बचेली में भी डेंगू संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. बस्तर जिले में अब तक 85 लोग डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं, और यह आकड़ा बढ़ता जा रहा है. डेंगू से पहले मलेरिया की वजह से बीजापुर में तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी, जबकि सुकमा में दो बच्चों की मलेरिया से मौत हुई थी. नारायणपुर में भी आश्रम में रहने के दौरान एक छात्र की मौत मलेरिया की वजह से हुई थी.कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी का सनसनीखेज खुलासा, पॉलीग्राफ टेस्ट में बोला- सेमिनार रूम में पहले से थी डॉक्टर की बॉडी- Kolkata Doctor Rape Murder Case

error: Content is protected !!