31 जिंदगियां निगल गई आग: 261 लोगों से भरी नाव में लगी भीषण आग

फिलिपिंस 30 मार्च 2023: फिलीपींस में एक नाव में आग लगने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नाव पर करीब 261 लोग सवार थे, जिनमें से 230 लोगों को बचा लिया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

आपदा अधिकारी निक्सन अलोंजो ने कहा कि नाव, लेडी मैरी जॉय 3, मिंडानाओ द्वीप पर ज़ाम्बोआंगा शहर से बुधवार को सुलू प्रांत में जोलो द्वीप जा रही थी। इसी बीच नाव में अचानक आग लग गई.। घटना के बाद नाव पर सवार कई यात्री जान बचाने के लिए पानी में कूद गए। फिलीपीन कोस्ट गार्ड और मछुआरों सहित बचावकर्मियों ने 195 यात्रियों और चालक दल के 35 सदस्यों को बचाया। बेसिलन के गवर्नर जिम सुलेमान ने कहा कि नाव की प्रारंभिक तलाशी में 18 शव मिले हैं। बाद में मरने वालों की संख्या बढ़ती गई।

आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं
आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है। बेसिलन के गवर्नर ने कहा कि बचे लोगों को ज़ाम्बोआंगा और बसिलन ले जाया गया, जहाँ उनके स्वास्थ्य के अनुसार उनका इलाज किया जा रहा है। तटरक्षक द्वारा जारी की गई तस्वीरों में जलते हुए जहाज पर पानी के छींटे पड़ते नजर आ रहे हैं। पास ही कुछ कोस्ट गार्ड छोटी नावों (Boat Fire in Philippines) से पानी में कूदे लोगों को बाहर निकालते नजर आ रहे हैं।

चलती स्कूटी और वैन में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

error: Content is protected !!