गैर जमानती धाराओं में FIR, तीन दिनों बाद भी गिरफ्तारी नहीं, पुलिस ने कहा “जाँच कर रहे”

स्वतंत्र बोल
रायपुर 15 फरवरी 2024.  रसूखदारों के सामने पुलिस और प्रशासन नतमस्तक रहता है और कानून का डंडा गरीबो पर ही चलता है। तिल्दा में एक भूमाफिया ने किसान की जमीन को अवैध कब्ज़ा कर दुसरो को बेच दिया। बीमार किसान के बेटे ने तिल्दा से लेकर जिला प्रशासन रायपुर तक बिना थके दो वर्षो से दौड़ भाग की। कार्यवाही के लिए राजस्व अफसरो के चक्कर लगाए और दो दर्जन से अधिक सूचना अधिकार लगाकर दस्तावेज इकठ्ठा किया।

भूमाफियाओ पर एफआईआर के आदेश: किसान के भूमि पर अवैध कब्ज़ा, कोर्ट ने अपराध दर्ज करने जारी किया आदेश

दस्तावेजों के तथ्यों के साथ बात की तो अफसरों ने झिड़क दिया। अंत में कोर्ट की शरण पंहुचा तो कोर्ट ने अपराध पंजीबद्ध कर जाँच का आदेश दिया। कोर्ट ने निर्देशों पर अपराध पंजीबद्ध तो हुआ पर तीन दिनों बाद भी आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज किया,पर गिरफ्तारी नहीं की है। उधर आरोपित शहर में कॉलर ऊंचा कर घूमते हुए मुँह चिढ़ा रहे है।
मामला राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के गृह क्षेत्र तिल्दा का है, जहा भूमाफियाओ राजकुमार भीखवानी, सुरेश भीखवानी और दिव्या तनेजा ने किसान मनहरण वैष्णव के जमीन को कब्ज़ा कर बेच दिया है। भूमाफियाओ ने दस्तावेजों में हेरा फेरी और कूटरचना करते हुए पुरे कारनामे को अंजाम दिया। अब कोर्ट के आदेशों पर अपराध पंजीबद्ध होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी हुई है। बताते है कि रसूखदार भूमाफिया को गिरफ्तार करना तो दूर पुलिस अभी तक कथन बयान भी नहीं ले पाई है। पहले राजस्व अफसरो से भूमाफियो को सरंक्षण मिला अब पुलिस अफसरों से .. उधर सभी आरोपित अग्रिम जमानत लेने के प्रयास में है।
तिल्दा टीआई मुकेश शर्मा ने स्वतंत्र बोल को बताया कि
“आवेदक से दस्तावेज मंगाया गया है, अभी तक आरोपितों दिव्या तनेजा, सुरेश भीखवानी और राजकुमार उर्फ़ राजू भीखवानी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जाँच के बाद आवश्यकता होने पर गिरफ्तारी होगी। अग्रिम जमानत की जानकारी नहीं है।” .

राजस्व मंत्री के क्षेत्र का हाल: अफसरो ने सरकारी जमीन भू-माफिया को देने शासन को लिखा पत्र..

 

error: Content is protected !!