FIR on Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ होगी FIR, कोर्ट ने दिया आदेश, जानिए क्या है मामला

FIR on Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ होगी FIR, कोर्ट ने दिया आदेश, जानिए क्या है मामला

बेंगलुरु: मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रही निर्मला सीतारमण की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल बेंगलुरु की एक अदालत ने निर्मला सीता रमण के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में जनाधिकार संघर्ष संगठन विशेष अदालत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ निजी शिकायत दर्ज कराई थी। पीसीआर में आरोप लगाया गया था कि चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली की गई थी। मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने वित्त मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद अब तिलक नगर पुलिस अब निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी।

गौरतलब है कि केंद्र ने 2018 में चुनावी बॉन्ड योजना शुरू की थी और इसका उद्देश्य राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद दान की जगह लेना था, ताकि राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता में सुधार हो सके। चुनावी बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों को फंड दिया जाता था लेकिन इसका खुलासा नहीं किया जाता था। हालांकि बाद में विपक्ष के आरोपों और दायर याचिका के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था।

error: Content is protected !!