एसोसिएट प्रोफ़ेसर पर एफआईआर: छात्रा को फेल करने की धमकी देकर छेड़खानी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध

रायपुर 23 दिसंबर 2022.  फर्जीवाडा और गड़बड़ियों के लिए चर्चित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफ़ेसर पर छात्रा ने छेड़खानी का अपराध दर्ज कराया है। जानकारी अनुसार बीजेएमसी की छात्रा से एसोसिएट प्रोफ़ेसर द्वारा छेड़खानी की गई। आरोपों के अनुसार एसोसिएट प्रोफ़ेसर ने छात्रा को धमकी भी दिया था। छात्रा ने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रबंधन से की थी जिस पर विशाखा कमेटी से जाँच कराई जानी थी। शुक्रवार को विशाखा कमेटी की बैठक भी विश्वविद्यालय में हुई थी, और देर शाम महिला थाना पुलिस ने एसोसिएट प्रोफ़ेसर शैलेन्द्र खंडेलवाल पर अपराध पंजीबद्ध करने की अपुष्ट जानकारी है।
शैलेन्द्र खंडेलवाल वही अधिकारी जिन्होंने विश्वविद्यालय में साल 2008 में हुई भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर मोर्चा खोला था। लंबी क़ानूनी लड़ाई लड़ा और साल 2019 में विश्वविद्यालय में बैकडोर से एसोसिएट प्रोफ़ेसर पद पर नियुक्त किया गया था।

 

विश्वविद्यालयीन कर्मियों की झूठी शिकायत, परेशान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पुलिस में की शिकायत

error: Content is protected !!