फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी हुआ अरेस्ट, पुलिस को मिली थी 6 लाख की ठगी की शिकायत
जगदलपुर : जगदलपुर में एक युवती से बिलासपुर के बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने 6 लाख रुपए की ठगी की है। उसने जगदलपुर की युवती से कहा था कि, चिंता न करना मैं हूं न। स्वामी आत्मानंद स्कूल में नौकरी लगवा दूंगा। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
जगदलपुर निवासी पारो मौर्य 5 सितंबर को बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि, बिलासपुर के अजित कुमार दीक्षित (32) से साल 2021 से उनकी जान-पहचान है। इसने मेरी बहन रत्ना को स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी लगाने का वादा किया था। इसके एवज में उसने करीब 6 लाख रुपए मांगे थे। उसे पैसे भी दिए गए।
जिसके बाद उसने नौकरी नहीं लगवाई। बार-बार कहने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पता चला कि ये शख्स फ्रॉड है। हमारे साथ फ्रॉड किया है। जब पैसे लौटाने कहा तो इसने मना कर दिया। वहीं पारो की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। बलौदाबाजार हिंसा में शामिल थे कांग्रेस के लोग : मंत्री श्याम बिहारी
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।