कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल में लगी भीषण आग, दुकान जलकर खाक

बिलासपुर 8 दिसंबर 2022: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीन मंजिला काम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे ड्राई क्लीनर्स की दुकान जलकर खाक हो गई। पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने दूसरी मंजिल से आग की लपटे उठते देखकर फायर बिग्रेड को जानकारी दी। फिर दो दमकल की मदद से आग को काबू में किया गया। तीन माले के इस काम्प्लेक्स में फायर सेफ्टी सिस्टम तक नहीं है, जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आग की लपटें आसपास की दुकानों तक फैलती तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा मार्ग की है।

रामा मैग्नेटो मॉल जाने वाली मार्ग में कुंदन पैलेस के सामने मुरारका काम्प्लेक्स है। तीन मंजिला काम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल में फेब्रिको ड्राई क्लीनर्स की दुकान है। बताया जा रहा है कि संचालक रात में दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। देर रात करीब 1.25 बजे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम श्रीकांत वर्मा मार्ग से गुजर रही थी। तभी उन्होंने काम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल से आग की लपटें उठते देखा। काम्प्लेक्स सूनसान था। लिहाजा, उन्होंने पीछे हंसा विहार में रहने वाले लोगों को उठाकर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी वहां पहुंचती, हंसा विहार में रहने वाले लोगों की भीड़ जुट गई थी। वहीं, दुकान धू-धूकर जल रही थी। उन्होंने इसकी सूचना दुकान मालिक सहित अन्य दुकान संचालकों को दी।

कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग


इस घटना की जानकारी मिलते ही दो दमकल मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने काम्प्लेक्स के बाहर से पहले आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी को जानकारी देकर बिजली सप्लाई बंद कराया। फिर काम्प्लेक्स के भीतर जाकर आग बुझाने का प्रयास किया। काम्प्लेक्स में कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं होने और सीढ़ियां सकरी होने की वजह से धुआं भर गया था। लिहाजा, आग को काबू में करने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे बाद उन्होंने आग को काबू में किया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका


बताया जा रहा है कि ड्राई क्लीनर्स की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद आग पूरी दुकान को चपेट में लिया और वहां बने फर्नीचर सहित कपड़े वगैरह सब जलकर खाक हो गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जानकारी जुटाकर जांच कर रही है।

बिजली का तार आ रहा था आड़े, मौके पर पहुंचे बिजलीकर्मी


आग बुझाने का प्रयास जब शुरू किया गया तो एक दिक्कत ये भी आने लगी कि वहां से बिजली का एक तार गुजरा हुआ था, जिससे करंट लगने की आशंका थी। पुलिस अधिकारियों ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को फोन किया और इस समस्या की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे आसपास का कनेक्शन कट किया गया।

होटल में रखे थे गैस सिलेंडर, दहशत में आए कर्मचारी


जिस मुरारका काम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल में आग लगी थी, वहां तीसरी मंजिल पर होटल संचालित है। आग की लपटें और धुआं देखकर वहां मौजूद कर्मचारी दहशत में आ गए। काम्प्लेक्स में एक ही सीढ़ी होने के कारण उन्हें बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल रहा था। आग फैलने की आशंका से डरे-सहमे कर्मचारियों ने गैस सिलेंडर को सुरक्षित किया और फिर खुद सुरक्षित बाहर निकले।

कोयला लोड ट्रक में लगी आग,हाईवे किनारे ट्रक छोड़कर गायब हो गया था चालक

error: Content is protected !!