रायपुर 27 सितंबर 2022. गौपालन योजनांतर्गत लोन लेकर कर्ज में डूबे बेमेतरा के किसानो ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक किसानो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जिला सहकारी बैंक दुर्ग प्रबंधन की शिकायत की। मुख्यमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन में बताया कि
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
“पूर्व की सरकार में गौपालन योजनांतर्गत लोन लेकर डेयरी व्यवसाय प्रारंभ किया। जिले में लगातार तीन वर्षो तक सूखा पड़ने से गायो की अकाल मौत हुई तो बची कसर कोरोना संक्रमण ने पूरी कर दी। डेयरी ठप्प होने से किसान कर्ज में डूब गए है।”
गौपालक किसान राजेंद्र टंडन, संतोष कुमार, रामसेवक कुर्रे, नैनदास कुर्रे, तुलसीबाई, रामसेवक कुर्रे, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, लखनलाल कुर्रे ने बताया कि जिला सहकारी बैंक दुर्ग के शाखा से लोन लेकर डेयरी व्यवसाय शुरू किया था, लोन देने के दौरान बैंक प्रबंधन ने हमारी कृषि भूमि को बंधक रखने के बाद लोन दिया था। डेयरी के प्रारंभिक दिनों में लोन किये पर सूखा प्रभावित होने से खुद के जीवन चलना मुश्किल था ऐसे में लोन का किश्त जमा नहीं कर पाए। अब बैंक प्रबंधन वसूली के लिए लगातार नोटिस भेज रहा है और हमारे बैंक खातों को होल्ड कर दिया है। परेशान किसानो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा था, पर राहत नहीं मिली।
स्पीकर ने दिया आश्वासन-
राजधानी पहुंचे किसानो की मुलाकात सीएम भूपेश बघेल से नहीं हुई तो स्पीकर चरणदास महंत से मिले। स्पीकर महंत ने किसानो की समस्याओ को सुना और मुख्यमंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
