स्वतंत्र बोल
रायपुर 30 जनवरी 2024. राजधानी में फैक्ट्रियां जहरीली धुँआ उगल रही है। फ़ैक्ट्री संचालक पर्यावरणीय सुरक्षा नियमो को दरकिनार कर फैक्ट्रियो का संचालन कर रहे है। राजधानी के बिरगांव, सरोना, सोनडोंगरी,सरोरा, उरला सांकरा मंदिर हसौद और अभनपुर क्षेत्र में ऐसे सैकड़ो फैक्ट्रियां संचालित हो रही है जो जहरीली धुँआ और हानिकारक गैस उगल रही है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, प्लांट की चिमनी से हानिकारक धुआँ निकलता दिख रहा है। पड़ताल करने वीडियो अभनपुर क्षेत्र में मुख्य सड़क किनारे संचालित एक डामर प्लांट का निकला जिसे मेसर्स गणेश खेतान का होना बताया गया। प्लांट के संचालक कैलाश खेतान है। डामर प्लांट में कार्यरत कर्मियों के अनुसार चिमनी में लीकेज होने के चलते धुँआ ज्यादा निकल रहा है। कैलाश खेतान ने बताया कि “बारिश में भीगे होने के चलते धुँआ थोड़ा ज्यादा निगल रहा होगा, मशीने अहमदाबाद से बनकर आती है।”
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।