फैक्ट्रियां उगल रही जहरीली गैसे: डामर प्लांट में निकल रही हानिकारक गैसे, सुरक्षा मानकों की अनदेखी.. वीडियो वायरल

स्वतंत्र बोल
रायपुर 30 जनवरी 2024.  राजधानी में फैक्ट्रियां जहरीली धुँआ उगल रही है। फ़ैक्ट्री संचालक पर्यावरणीय सुरक्षा नियमो को दरकिनार कर फैक्ट्रियो का संचालन कर रहे है। राजधानी के बिरगांव, सरोना, सोनडोंगरी,सरोरा, उरला सांकरा मंदिर हसौद और अभनपुर क्षेत्र में ऐसे सैकड़ो फैक्ट्रियां संचालित हो रही है जो जहरीली धुँआ और हानिकारक गैस उगल रही है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, प्लांट की चिमनी से हानिकारक धुआँ निकलता दिख रहा है। पड़ताल करने वीडियो अभनपुर क्षेत्र में मुख्य सड़क किनारे संचालित एक डामर प्लांट का निकला जिसे मेसर्स गणेश खेतान का होना बताया गया। प्लांट के संचालक कैलाश खेतान है। डामर प्लांट में कार्यरत कर्मियों के अनुसार चिमनी में लीकेज होने के चलते धुँआ ज्यादा निकल रहा है। कैलाश खेतान ने बताया कि “बारिश में भीगे होने के चलते धुँआ थोड़ा ज्यादा निगल रहा होगा, मशीने अहमदाबाद से बनकर आती है।”

 

फ़ैक्ट्री में चोरी का लोहा: दगोरी स्टेशन से पटरी चोरी, बिलासपुर के कबाड़ियों ने ख़रीदा और बिल्हा के स्पंज आयरन फ़ैक्ट्री में बेचा..

 

 

 

error: Content is protected !!