Expressway Accident: रफ्तार का कहर…अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Expressway Accident: रफ्तार का कहर…अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

स्वतंत्रबोल 
नई दिल्ली 29 सितम्बर 2024: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें देर रात स्कूटी पर घुमने निकले तीन दोस्तों को तेज रफ़्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि हादसा हवा हवाई रेस्टॉरेंट के पास हुआ है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक तीनों एक ही स्कूटी पर बैठकर दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहे थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर इनकी स्कूटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, तीनों में गहरी दोस्ती थी। जो परिजनों से बिना कुछ बताए ही तीनों घूमने के लिए घर से निकले थे। मृतकों की पहचान बिट्टू उर्फ वर्मा (21) पुत्र संतोष निवासी बी -32/ 414 त्रिलोकपुरी, दिल्ली, अंशु उर्फ मनमोहन (30) पुत्र प्रदीप सिंह निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली, विपिन भट्ट(25) पुत्र लक्ष्मी प्रसाद भट्ट निवासी डी 161 न्यू अशोक नगर, दिल्ली के रूप में हुई है।एयर इंडिया की फ्लाइट के खाने में निकला मरा हुआ कॉकरोच, लापरवाही पर आग बबूला हुए अनुपम खेर
error: Content is protected !!