Expressway Accident: रफ्तार का कहर…अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत
स्वतंत्रबोल
नई दिल्ली 29 सितम्बर 2024: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें देर रात स्कूटी पर घुमने निकले तीन दोस्तों को तेज रफ़्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि हादसा हवा हवाई रेस्टॉरेंट के पास हुआ है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक तीनों एक ही स्कूटी पर बैठकर दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहे थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर इनकी स्कूटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।