48 घंटे बाद भी फरार बाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं, लापरवाही पर कलेक्टर नाराज.. मंत्री करेगी समीक्षा।

स्वतंत्र बोल
रायपुर 01 जुलाई 2024.  राजधानी के माना स्थित बाल सम्प्रेषण गृह से दस बाल आरोपितो के खिड़की फांदकर भागने की घटना से विभाग में हड़कंप मचा हुआ। विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शनिवार को निरिक्षण करने पहुंची थी, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। अब मंगलवार को मंत्री ने प्रदेश भर के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियो की बैठक बुलाया है, जहाँ विभागीय सचिव और संचालक की मौजुदगी में बाल संप्रेषण गृह सहित अन्य विषयो पर जवाब तलब होगा। उधर राजधानी के माना स्थित बाल संप्रेषण गृह से नाबालिकों के भागने पर सोमवार को कलेक्टर गौरव सिंह ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियो को तलब किया था। बताते है कि कलेक्टर ने घटना पर नाराजगी जताते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को जमकर फटकार लगाया है और घटना के लिए दोषी कर्मियों पर कार्यवाही करने कहा है।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बाल सम्प्रेषण गृह भागे बाल आरोपित 48 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। विभाग ने पुलिस सूचना दिया पर बाल आरोपित नहीं पकडे गए है। संप्रेषण गृह से भागे आरोपितों में एक आरोपित 18 साल का है, उसके बाद भी उसे जेल ना भेजकर बाल सुधार में गृह में महिला बाल विकास विभाग के जिम्मेदारों ने रखा था।

 

देर रात बाल सुधार गृह पहुंची मंत्री, जिम्मेदारों से माँगा जवाब.. आरोपितों को गृह में मिल रहा चाकू और मादक पदार्थ, जिम्मेदार कौन ?

error: Content is protected !!