Encounter: सुरक्षाबलों का आतंकियों पर प्रहार, मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
स्वतंत्र बोल
जम्मू कश्मीर 14 सितम्बर 2024 :आगामी दिनों जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने को है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी आज जनसभा को संबोधित करेंगे। लेकिन इससे पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगहों पर मुठभेड़ जारी है। इसी बीच जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसमें अब सेना ने कामयाबी हासिल की और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।
बता दें कि किश्तवाड़ के चतरू बेल्ट के नैदघाम गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। सेना को जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों के होने की खुफिया सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर शुरू हुआ। जिसमें दो जवान शहीद हो गए। हीद हुए जवानों में नायब सबूेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह शामिल है। जम्मू कश्मीर यह मुठभेड़ ऐसे वक्त पर सामने आई है जब 18 सितंबर को वोट डाले जाने हैं। तीनों चरणों के चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे वक्त पर किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है।हिमाचल प्रदेश: काम छोड़कर सोशल मीडिया पर जलवा बिखेरतीं हैं मैडम तहसीलदार, विधानसभा में भी हो चुकी है चर्चा, अब हुआ एक्शन
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।