स्वतंत्र बोल
रायपुर 04 अगस्त 2024. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर में कर्मचारी संगठन का चुनाव 10 अगस्त को होगा, चुनाव में तीन पैनल आमने सामने है जिसमे आदर्श कर्मचारी पैनल से से दिलीप दिवाकर, सहकारी शक्ति पैनल से देवेंद्र पांडेय और कर्मचारी एकता पैनल से मोहन साहू अध्यक्ष पद के प्रत्याशी है। चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशी तन मन और धन से जुटे हुए है। विवादित और करोडो के गबन में सह-आरोपित मोहन साहू एक बार फिर मैदान में है। सीओडी शाखा में हुए गबन प्रकरण में मोहन के खाते में लाखो रुपये ट्रांसफर हुआ था, उसके पैनल से अविनाश शर्मा सचिव का उम्मीदवार है।
सहकारी शक्ति पैनल से मोहन के धुर विरोधी देवेंद्र पांडेय अध्यक्ष उम्मीदवार है। मोहन और देवेंद्र दोनों को एक दूसरे का विरोधी बताया जाता है, पूर्व के चुनाव में दोनों सामने सामने रह चुके है, ऐसे में चुनाव दिलचस्प हो सकता है। बैंक में देवेंद्र पांडेय के विवादों की फेहरिस्त भी लंबी है। आदर्श कर्मचारी पैनल से दिलीप दिवाकर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे, उन्हें विरोधी दोनों कर्मचारी नेताओ से जितना आसान नहीं होगा।
जिला सहकारी बैंक में फिर घोटाला, करोडो का गबन कर सहायक लेखापाल फरार.. सीईओ बोली-
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।