फैक्ट्री में ऊंचाई से गिरने से इलेक्ट्रिशियन की मौत, 3 मासूम बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

फैक्ट्री में ऊंचाई से गिरने से इलेक्ट्रिशियन की मौत, 3 मासूम बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

स्वतंत्रबोल
धरसींवा 25 जुलाई 2024:
सिलतरा उरला औद्योगिक क्षेत्र की फेक्ट्रियों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उरला की हरेकृष्णा फैक्ट्री में ऊंचाई से गिरकर एक फैक्ट्री कर्मी की मौत की घटना ने लोगों का आक्रोश बढ़ा दिया है। मृतक नेतराम देवांगन हरेकष्णा फैक्ट्री में इलेक्ट्रिशियन था। बीती रात ड्यूटी के दौरान क्रेन से उतरते समय वह ऊंचाई से नीचे गिरा गया और उसकी मौत हो गई।

नेतराम की मौत से उसकी तीन मासूम बेटियों के सिर से पिता का साया छीन गया तो वहीं पत्नी की मांग का सिंदूर उजड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के परिवारजनों के साथ फैक्ट्री पहुंचे और प्रदर्शन किया। बिरगांव नगर निगम सभापति भी फैक्ट्री पहुंचे। मुआवजे पर ​सहमति न बन पाने से फैक्ट्री के सामने प्रदर्शन किया।Google Maps News Feature: अब गूगल मैप्स से कर सकेंगे मेट्रो टिकट बुकिंग, ईवी चार्जिंग स्टेशन की भी मिलेगी जानकारी, साथ ही मिलेगी ये सुविधाएं

error: Content is protected !!