कर्नाटक में PM के चेहरे पर चुनाव लड़े, वहां हार हुई, केंद्र के नेता सिर्फ़ झूठ बोल रहे, जनता स्वीकार नहीं कर रही- CM बघेल

रायपुर 30 जून 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार और रमन सिंह पर तीखा प्रहार किया है। सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने पर तंज कसा है। बघेल ने कहा कि कर्नाटक में पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़े, वहां हार हुई है। केंद्र के नेता यहां आकर सिर्फ़ झूठ बोल रहे हैं, जिसे जनता स्वीकार नहीं कर रही है।

वहीं सीएम बघेल ने असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्व शर्मा के राहुल गांधी मीडिया हाइप लेने मणिपुर गए हैं वाले बयान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि रोका क्यों नहीं, आप रोके तभी तो मीडिया हाइप मिला। पीड़ित लोगो से वो मिलने जा रहे थे। हेमंत अपने पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री को सलाह क्यों नहीं दिए।

वहीं रमन सिंह के टीएस सिंहदेव को झुनझुना पकड़ाने वाले बयान पर कहा कि सबसे ज़्यादा तकलीफ़ रमन सिंह को हो रही है, क्योंकि वो तीन बार जोगी के भरोसे मुख्यमंत्री बने। वो उम्मीद कर रहे थे ऐसा कुछ हो जाएगा। कांग्रेस एकजुट है, एक बार हो गया बार बार नहीं होता।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेरोज़गारी भत्ते और पीएम आवास की योजना की राशि ट्रांसफ़र किए जाने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास में दो बड़े कार्यक्रम हुए। तीन महीने में 80 करोड़ अब तक बेरोज़गार युवाओं को जारी कर चुके हैं। बीजेपी के पंद्रह साल में 98 करोड़ बांटे। हमने तीन महीने में 80 करोड़ पार कर लिया। आवास में 155 करोड़ की राशि जारी की गई। आवास के लिए हमने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। सर्वे काम पूरा हो चुका है।

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की चेतावनी… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

error: Content is protected !!