आठ अफसरो का तबादला: विवादित परीक्षा नियंत्रक वासनिक को हटाया: तनूजा सलाम को खेल संचालक की जिम्मेदारी.. प्रणव सिंह सरगुजा भेजे गए

स्वतंत्र बोल
रायपुर 19 फरवरी 2024.  राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक सहित आठ अफसरों का तबादला कर दिया। राज्य सरकार ने लोक सेवा आयोग में लंबे समय से पदस्थ परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को बस्तर संभागीय कार्यालय में उपायुक्त बनाया है। आरती को सत्ता परिवर्तन के साथ साथ ही पीएससी से हटाने की मांग की जा रही थी। राजधानी के चर्चित अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई को नारायणपुर और गजेंद्र ठाकुर को सुकमा भेजा है, पंचभाई के पास सारे महत्वपूर्ण विभग थे तो ठाकुर इलेक्शन तक सिमित रहे।

मुआवजा में घोटाला: जमीन किसान की, मुआवजा भूमाफियाओ को.. राजस्व अफसर और भू माफियाओ की साझेदारी !

पूर्व की सरकार में लम्बे समय तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक रही पुलिस अधिकारी श्वेता सिन्हा को हटाकर उनके स्थान पर तनूजा सलाम को संचालक बनाया गया है। 2014 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर अखिलेश साहू सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर तो रविकुमार साहू को अपर कलेक्टर महासमुंद, प्रणव सिंह को संभागीय कार्यालय सरगुजा में उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। उमेश कुमार पटेल को संयुक्त कलेक्टर जशपुर बनाया गया है।

 

भू प्रेमी अफसरों की शिकायत: अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण पर खानापूर्ति कार्यवाही, पहले ब्लॉक फिर अनब्लॉक का खेल..

 

error: Content is protected !!