शिक्षा अधिकारी Suspend, संभागीय दफ्तर में अटैच

स्वतंत्र बोल
बस्तर21 जून 2024:
  बस्तर की प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान निलंबित Bharti Pradhan suspended हो गईं हैं। इन पर कोरोना काल के दौरान साल 2019 में भंडारण नियमों के विरुद्ध सूखा राशन क्रय करने का आरोप लगा था, जिसकी विभागीय जांच भी की जा रही थी। अब छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव गंगाधर वाहिले ने निलंबन की कार्रवाई की है।

निलंबन के दौरान भारती प्रधान को संभागीय संयुक्त संचालय बस्तर कार्यालय में अटैच किया गया है। suspension निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा। भारती प्रधान के निलंबन के बाद शिक्षा विभाग ने बलिराम बघेल को आगामी आदेश तक प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है।

Chhattisgarh School Education Department बताया जा रहा है कि साल 2019 में कोविड काल के दौरान सूखा राशन खरीदा जाना था। वहीं राशन खरीदने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्रीय भंडारण नेफाक, एनसीसीएफ के माध्यम से सूखा राशन सामग्री का क्रय नियमों के विरुद्ध खरीदी की थी। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी हुई थी। जांच में दोषी पाई गईं और इन पर अब निलंबन की गाज गिरी है।योग की प्राचीन परंपरा हम सभी को स्वस्थ जीवन पद्धति से जोड़ती है : Chief Minister Vishnudev Sai

error: Content is protected !!