नई दिल्ली 16 सितंबर 2022: दिल्ली की शराब नीति में गड़बड़ी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक्शन जारी है. राजधानी दिल्ली और तेलंगाना समेत देशभर में 40 जगहों पर ईडी की अभी छापामार कार्रवाई चल रही है.
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
बता दें कि दिल्ली की केजरूवाल सरकार नई आबकारी नीति लेकर आई थी, जिस पर भाजपा के सवाल उठाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने आनन-फानन ने नीति को लागू होने से पहले ही वापस लेते हुए पुराने नीति को बहाल रखा था. इस बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों को लेकर सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश कर दी. उन्होंने यह सिफारिश मुख्य सचिव की ओर से सौंपी गई उस रिपोर्ट के आधार पर की थी, जिसमें इन सभी खामियों के बारे में बताया गया था.
प्रजातंत्र का लगातार चीर हरण कर रही बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल
उपराज्यपाल से हरी झंडी मिलते ही सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के अलावा अन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. सीबीआई छापेमारी को लेकर सिसायस में आई गर्मी अभी शांत नहीं हुई है कि ईडी की छापेमारी शुरू हो गई है
