महिला विधायक पर ED ने लिया एक्शन, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

महिला विधायक पर ED ने लिया एक्शन, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

भोजपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को कहा कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत आरजेडी विधायक किरण देवी, उनके पति और पूर्व विधायक अरुण यादव और कुछ संबंधित संस्थाओं की 21 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है. बिहार के भोजपुर जिले के अगियांव गांव में स्थित 46 अचल संपत्तियां और पटना के “पॉश” इलाकों में स्थित कुछ अन्य संपत्तियां और 2 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि को PMLA के तहत अनंतिम आदेश जारी होने के बाद जब्त किया गया है.

एजेंसी ने कहा कि जब्त की गई कुल 21.38 करोड़ रुपये की संपत्ति अरुण यादव, किरण यादव, अरुण यादव के बेटों राजेश कुमार और दीपू सिंह और उनके परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की है. किरण देवी लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की मौजूदा विधायक हैं, जो भोजपुर में संदेश निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. अरुण यादव ने 2015 से 2020 तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.

एजेंसी ने एक बयान में आरोप लगाया कि अरुण यादव ने ‘आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर और अपने पद का दुरुपयोग करके अपराध से बड़ी आय अर्जित की और नकदी के माध्यम से संपत्ति अर्जित करने, आलीशान आवास बनाने और अपनी वैध आय की आड़ में इसे अपने बैंक खातों में जमा करने में अपराध के पैसे को छुपाया.’ बयान में कहा गया कि ‘उन्होंने (यादव परिवार) बैंकिंग सिस्टम और किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का दुरुपयोग करके अपराध की आय को परत-दर-परत और सफेद करने तथा उसे बेदाग दिखाने के लिए किया.’

Ratan Tata: तिरंगे में लिपटा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, देशभर में शोक की लहर

error: Content is protected !!