ईडी का बदलेगा एड्रेस: मौजूदा कार्यालय पड़ रहा छोटा, चाहिए बड़ा ऑफिस.. जारी किया टेंडर।

स्वतंत्र बोल
रायपुर 01 जुलाई 2023.  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का ऑफिस अब छोटा पड़ रहा है, ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को राजधानी में बड़ा ऑफिस चाहिए। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नए ऑफिस के लिए जगह तलाश रही है। लगातार बड़े घोटाले का पर्दाफाश करने और ओहदेदार लोगो की गिरफ्तारी के बाद बीते कुछ महीनो से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चर्चा में है। बीते कुछ महीनो से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चर्चा में है। (ईडी) का मौजूदा कार्यालय पचपेड़ी नाका के पुजारी चेंबर में है, पर अब वह छोटा पड़ रहा है। ऐसे में एक बड़े एरिया में कार्यालय शिफ्ट करने की तैयारी में ईडी। इसके लिए समाचार पत्रों में निविदा जारी आवेदन भी मंगाया गया है।
देखे- ईडी द्वारा जारी की गई निविदा-

 

 

विदेश भागने की फिराक में था त्रिपाठी! आबकारी आयुक्त को एयरपोर्ट से पकड़ा, कोर्ट ने तीन दिनों के लिए ईडी को सौपा..

error: Content is protected !!