समीर बिश्नोई और आरोपितों से हुई दिनभर पूछताछ: कलेक्टर रानू साहू की मौजूदगी में अनलॉक हुआ कलेक्टर बंगला, ईडी ने बताया साढ़े छह करोड़ मिले

रायपुर 14 अक्टूबर 2022.  प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी छापेमार कार्यवाही चौथे दिन भी जारी रही। ईडी ने गिरफ्तार किये आईएएस समीर बिश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल से पुजारी पार्क स्थित कार्यालय में पूछताछ की।

आईएएस द्वारा पद के दुरुपयोग की शिकायत, जाँच ठंडे बस्ते में.. सीएस कार्यालय ने माँगा जवाब !

पूछताछ के दौरान आरोपितों के वकील नहीं थे। उधर देर शाम को ईडी ने रायगढ़ कलेक्टोरेड कार्यालय को कलेक्टर रानू साहू की मौजूदगी में सील खोला और बंगले की तलाशी ली। ईडी सूत्रों के अनुसार उन्हें कलेक्टर बंगले के चार कमरों में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है, ऐसे में उन चारो कमरे की बारीकी से जाँच की गई। एक दिन पहले ही रानू साहू ने जाँच में सहयोग करने संबंधी पत्र ईडी को लिखा था, जिसके बाद आज शाम 4 बजे ईडी की टीम बंगले पहुंची।

ईडी ने पूछताछ के लिए उठाये गए पुलिस आरक्षक को आधी रात वापस छोड़ दिया है। ईडी ने अमित दुबे नामक पुलिस आरक्षक को ईडी ने भिलाई के घर से उठाया था जिसके बाद मीडिया में अनेक तरह की खबरे प्रसारित हुई, जिसमे अधिकांश खबरे फेक निकली। दरअसल अमित भिलाई में बड़े अधिकारी के बंगले में तैनात है, उसे कुछ फाइलें हटाने के आशंका पर ईडी ने उठाया था, करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। उसके पास कुछ फ़ोन जब्त करने की जानकारी है।

ईडी ने जारी किया बयान-
मंगलवार से चल रही कार्यवाही के चौथे दिन ईडी ने  बयान जारी किया। ईडी ने बताया कि छापेमारी में साढ़े छह करोड़ रुपये नगदी, सोना, बुलियन जब्त किया है। वही एक आईएएस अधिकारी और कोल कारोबारियों सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। ईडी ने कथित तौर पर समीर बिश्नोई के घर से बरामद किये गए 20 कैरेट हीरे का उल्लेख जानकारी में नहीं किया है।

गिरफ्तारी के दौरान चेहरा छिपाते रहे आईएएस बिश्नोई, मीडिया पर भड़के.. पत्नी ने लगाया ईडी पर प्रताड़ित करने का आरोप

 

error: Content is protected !!