दुर्गा ने तीसरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड मेडल

राजिम 04 अगस्त 2023: जीत के लिए जूनून चाहिए, आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमी पर, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए, जी हां छत्तीसगढ़ की बेटी दुर्गा ने यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की बेटी समंदर के उस पर भी कम नहीं है। दराअसल, छुरा की रहने वाली दुर्गा ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। दुर्गा ने दुबई में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।बता दें कि दुबई में 8वीं संयुक्त भारतीय खेल ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट 1 अगस्त से 6 अगस्त तक आयोजित है, जिसमे केन्या , भारत, फिलीपींस, दुबई, थाइलैंड, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव और पाकिस्तान ने भाग लिया है। इसमें छत्तीसगढ़ के छुरा नगर से दुर्गा चंद्राकर ने भी बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 50 किलोग्राम ग्राम वर्ग फ्री स्टाइल में भाग लेकर फिलीपींस की जॉर्जी, केन्या के मेई और दुबई की अल्फलिस्ता को हराकर फाइनल में पहुंची और श्रीलंका की मैरी थमसन को को एकतरफा हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

बस्तर में सेवा दे रही दुर्गा

दुबई से लल्लूराम डॉट कॉम के प्रतिनिधि को दुर्गा ने मोबाइल फोन से जानकारी देकर बताया कि छुरा नगर में उनका घर है. वह एक सामान्य परिवार में पली बढ़ी है। पिता मनोज चंद्राकर पेशे से वाहन चालक हैं। माँ गृहणी है। दुर्गा बस्तर के गीदम में एकलव्य विद्यालय में संविदा पिटी टीचर है। आर्थिक संकट के बीच अपने लगन व मेहनत से लगातार अभाव में कड़ी मेहनत कर विदेश में परचम लहराया है।

तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल

दुर्गा लगातार तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले नेपाल और थाइलैंड में भी गोल्ड मेडल जीता है। जबकि नगर में प्रैक्टिस के लिए न स्थान है न ही सुविधा है। दुर्गा ने बताया कि वह दुबई जाने से दो माह पहले क्षेत्रीय विधायक व सांसद से मदद की गुहार लगाई थी और आज भी शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही है। दुर्गा की इस उपलब्धि से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।

कर्नाटक में छत्तीसगढ़ का लहरा परचमः अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ‘छोटी’ का बड़ा कमाल,16 देशों के खिलाड़ियों को चटाई धूल, देश को दिलाया गोल्ड, CM भूपेश ने दी बधाई

error: Content is protected !!