नदी में अचानक आई बाढ़ से किनारे बसे कई घरों में घुसा पानी, घर छोड़कर भाग रहे लोग
कोरबा : छत्तीसगढ़ में कई जिलों में रुक रुककर बारिश हो रही है, इसी बीच खबर है कि कोरबा में लगातार बारिश से हसदेव नदी में अचानक बाढ़ आ गई है। नदीं किनारे बसे कई घरों में पानी घुस गया है। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है।
फिलहाल जो घटना सामने आयी है वह हसदेव नदी किनारे बसे सीतामणी की घटना है। जहां पर घर के अंदर पानी घुसता देख घर छोड़कर कई लोग भाग गए हैं। वहीं कई लोगों ने किसी तरह अपने सामान को दूसरे जगह शिफ्ट किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दर्री डेम में 95 फीसदी भराव होने के कारण पानी छोड़ा गया है। दर्री डेम के दो गेट खोले गए है। एक गेज चार फीट और दूसरा 5 फीट खोला गया है। दर्री डेम में ज्यादा जलभराव के कारण हसदेव नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से पानी के स्तर में अचानक ही बदलाव आ गया है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।