नशे में धुत्त दामाद ने सास को सुला दी मौत की नींद

मोहला-मानपुर 20 नवम्बर 2022: जिले के मानपुर पुलिस ने एक हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। मामला उरझे गांव का है। जहां 19 नवम्बर की रात 50 वर्षीय वृद्धा शामको बाई अपने घर के बरामदे में आग ताप रही थी।

इसी दरमियान नशे में धुत्त उसका दामाद सुदामा बोगा घर में अपनी पत्नि से झगड़ा करने लगा। शाम को सास ने अपनी बेटी और दामाद के झगड़े में बीच बचाव करने लगी, जिससे नाराज आरोपी दामाद सुदामा बोगा ने जलाऊ लकड़ी से अपनी सास पर प्राणघातक वार कर दिया। मौके से फरार हो गया।

घायल अवस्था मे वृद्धा शामको बाई को मानपुर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट उपरांत जंगल में छुपे आरोपी दामाद सुदामा बोगा को मानपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.वहीं थाने में अपराध पंजीबद्ध और विधिवत कार्रवाई सुनिश्चित कर हत्यारे दामाद को जेल दाखिल करा दिया गया है।

मौत का इंजेक्शन: अस्पताल की लापरवाही, और चली गई 3 साल के मासूम की जान

error: Content is protected !!