स्वतंत्र बोल
रायपुर 16 सितंबर 2024. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के नए अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार धृतलहरे चुने गए। डॉ दिलीप धृतलहरे ने विरोधी गुट के प्रत्याशी सुनील नामदेव को बड़े वोटो के अंतर से हराया। चुनाव में डॉ दिलीप के पैनल से दस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की तो गैर पैनल के उम्मीदवार ने जित हासिल की। चुनाव में 127 वोट दिलीप धृतलहरे को मिले तो सुनील नामदेव को 90 और हेमंत साहू को 30 वोट मिले। सुनील नामदेव पूर्व में अध्यक्ष रह चुके है, पर इस बार उन्हें करारी हरा का सामना करना पड़ा है।
रविशंकर विशवविद्यालय में कर्मचारी संघठन का चुनाव महत्वपूर्ण होता है। प्रत्येक तीन साल में होने वाले चुनाव में पिछली बारे सुनील नामदेव ने जीत हासिल किया था, पर वे कर्मचारियों के विश्वास पर अपेक्षाकृत खरे नहीं उतरे। सुनील पर कर्मचारी हितो की अनदेखी कर प्रबंधन का साथ देने का आरोप लगता रहा, इस चुनाव में परिषद् पैनल से दिलीप धृतलहरे और सद्भावना पैनल से हेमंत साहू और सुनील नामदेव अध्यक्ष पद के दावेदार थे, जिसमे परिसद पैनल के रिकॉर्ड दस प्रत्याशियों में चुनाव में जीत दर्ज किया।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।