देव दीवाली पर दीपदान: धर्म प्रेमियों ने जलाये दीप, भगवान् कार्तिकेय को समर्पित किये आस्था के दीये

स्वतंत्र बोल
रायपुर 15 नवम्बर 2024.  राजधानी में कार्तिक पूर्णिमा पर धर्म प्रेमियों द्वारा स्थानीय अमलीडीह तालाब व गार्डन में दीपदान का कार्यक्रम आयोजन किया गया, दीपदान कार्यक्रम में 151 दीपों को भगवान कार्तिकेय और अपने पूर्वजों के नाम प्रज्वलित किया। दीपदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे जिन्होंने अपने पूर्वजो की याद में दीपदान किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के अभिनेता मनमोहन सिंह ठाकुर और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीष गुप्ता बतौर अतिथि शामिल हुए।

माँ खारून गंगा महाआरती: बनारस की तर्ज पर महादेवघाट में खारुन आरती, प्रशिक्षित पंडित करते है महाआरती

 

error: Content is protected !!