छत्तीसगढ़ में कुत्तों का आतंक, पिछले एक साल में एक लाख से ज्यादा लोगों पर किया हमला, इस समस्या को लेकर मंत्री नेताम ने कही ये बात

छत्तीसगढ़ में कुत्तों का आतंक, पिछले एक साल में एक लाख से ज्यादा लोगों पर किया हमला, इस समस्या को लेकर मंत्री नेताम ने कही ये बात

स्वतंत्रबोल
रायपुर 07 अगस्त 2024:
प्रदेश में अब कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। पिछले एक साल में कुत्तों के काटने का तगड़ा इजाफा हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश में 2023 के दौरान डॉग बाइट के आंकड़े जारी किए है। जिसके अनुसार, साल 2023 के 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक प्रदेश में 1 लाख 19 हजार 928 डॉग बाइट के मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

मानव अधिकार की रिपोर्ट को लेकर मंत्री राम विचार नेताम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर बेहतर निर्ण लेना चाहिए। आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मंत्री नेताम ने कहा कि हो सकता है कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा हो सकता है।

आपको बता दें कि प्रदेश के सरगुजा संभाग में हाथी की समस्या भी बेहद गंभीर है। यहां आए दिन दतेल हाथियों का आतंक देखने को मिलता है। हाथी की समस्या को लेकर मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि सरगुजा संभाग में हाथी की समस्या बेहद ही गंभीर है। दूरस्थ क्षेत्र हाथियों के आतंक की वजह से रातों में सो नहीं पाते। इस पर मंत्री ने केंद्रीय वन मंत्री से मुलाकात कर चिंता भी जताई है और क्षेत्र में स्पेशल योजना बनाने की मांग भी की है।CGMSC में घोटाले पर रोक लगाने को लेकर साय सरकार का बड़ा फैसला, निरस्त कर दिए सारे टेंडर…
error: Content is protected !!