छत्तीसगढ़ में कुत्तों का आतंक, पिछले एक साल में एक लाख से ज्यादा लोगों पर किया हमला, इस समस्या को लेकर मंत्री नेताम ने कही ये बात
स्वतंत्रबोल
रायपुर 07 अगस्त 2024: प्रदेश में अब कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। पिछले एक साल में कुत्तों के काटने का तगड़ा इजाफा हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश में 2023 के दौरान डॉग बाइट के आंकड़े जारी किए है। जिसके अनुसार, साल 2023 के 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक प्रदेश में 1 लाख 19 हजार 928 डॉग बाइट के मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
मानव अधिकार की रिपोर्ट को लेकर मंत्री राम विचार नेताम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर बेहतर निर्ण लेना चाहिए। आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मंत्री नेताम ने कहा कि हो सकता है कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा हो सकता है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।