मंत्रालय से दस्तावेज गायब : ओएसडी की प्रतिनियुक्ति संबंधी फाइल गायब, कस्टोडियन अफसर के खिलाफ एफआईआर की मांग

स्वतंत्र बोल
रायपुर 02 फरवरी 2024. उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय में बतौर ओएसडी पदस्थ राजलक्ष्मी सलेट की पदस्थापन संबंधी फाइल मंत्रालय से गायब हो गई। संबंधित अधिकारियो को फाइल ढूंढे नहीं मिल रही है। राजलक्ष्मी सलेट उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर है जो विगत चार वर्षो से मंत्रालय में बतौर ओएसडी पदस्थ है। उन्हें प्रतिनियुक्ति पर कांग्रेस सरकार बनने के साथ मंत्रालय लाया गया था। सूचना के अधिकार अंतर्गत किसी ने उनके प्रतिनियुक्ति से संबंधित दस्तावेजों की सत्यापित कॉपी मांगी तो विभागीय अफसरो ने लिख भेजा कि “वांछित जानकारी शाखा में उपलब्ध नहीं है, आप चाहे तो प्रथम अपील कर सकते है।”

रेलवे पटरी चोरी प्रकरण: स्पंज आयरन फ़ैक्ट्री संचालक और रसूखदार आरोपित फरार, आरपीएफ को ढूंढे नहीं मिल रहे

आखिर कहा गए दस्तावेज ?
उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय में पदस्थ अफसर सूचना के अधिकार अधिनियम का पालण नहीं करते। अफसर समय पर जानकारी नहीं देते या भ्रामक जानकारी देकर आवेदकों को गुमराह करते है। बिलासपुर निवासी पेशीराम जायसवाल ने आधा दर्जन आवेदन लगा जानकारी माँगा था, पर छह महीनो बाद भी उन्हें जानकारी नहीं मिली है। दरअसल अधिकारी को उच्चाधिकारियों का भय नहीं है। राजलक्ष्मी सलेट के दस्तावेज और नस्तियां गायब होने पर कस्टोडियन अफसर के खिलाफ अपराध दर्ज करने सचिव को लिखा गया है।

 

बेलगाम उच्च शिक्षा विभाग: भ्रष्ट और आयातित कर्मियों का वर्चस्व, सचिव के आदेशों का नहीं हुआ पालन..

 

 

 

error: Content is protected !!