करें योग-रहें निरोग, योग हमारे देश की पुरातन विधा है : MLA Kiran Dev

स्वतंत्र बोल
जगदलपुर  21 जून 2024:
’स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम पर दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग कार्यक्रम जगदलपुर शहर Jagdalpur City के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में आयोजित किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदलपुर विधायक किरण देव MLA Kiran Dev शामिल हुए।

इस अवसर पर देव ने कहा कि करें योग-रहें निरोग की भावना के साथ स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योग आसनों का अभ्यास करें। भारत वर्ष की पुरातन विधा योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कसरत के रूप में पहचान मिली है। आज पूरे विश्व सहित प्रदेश के सभी जगहों पर योगाभ्यास किया जा रहा है। आज से 10 वर्ष पूर्व से 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। योग से अपने शरीर, मन को स्वस्थ रखे और बेहतर समाज का निर्माण में योगदान दें।

इस योगाभ्यास कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू और जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधि, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, तृतीय लिंग के अतिथि, बहु संख्या में योगाभ्यास करने वाले नागरिक उपस्थित थे। जिले के विभिन्न विकासखंड मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तर में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों ने उत्साह के साथ योगाभ्यास में हिस्सा लिया।स्वस्थ शरीर में होता है स्वच्छ मन का वास : उपमुख्यमंत्री साव

error: Content is protected !!