जिला सहकारी बैंक घोटाला: गबन रोकने में नाकाम प्रबंधन ने मीडिया को रोकने तैनात किया बंदूकधारी गार्ड, प्रबंधन को नए घोटाले का इंतजार ?

स्वतंत्र बोल
रायपुर 13 नवंबर 2024.  जिला सहकारी बैंक रायपुर के विभिन्न शाखाओ  में हुए करोडो के गबन मामले में दोषी कर्मियों पर कार्यवाही करने में नाकाम बैंक प्रबंधन ने मीडियाकर्मियों पर अंकुश लगाने बैंक के मुख्यालय में बंदूकधारी गार्ड की तैनाती की है। बैंक के सीओडी शाखा, गंज शाखा, खोरपा और पलारी शाखाओ में करोडो का गबन बैंककर्मियों ने किया। बैंककर्मियों ने ही किसानो और सरकारी खजाने को सुनियोजित तरीके से लुटा, उन कर्मियों पर अब तक बैंक प्रबंधन प्रभावी कार्यवाही नहीं कर पाया है। उधर बैंक में मुख्यालय घडी चौक में बंदूकधारी गार्ड की तैनाती की गई है, गार्ड को आने जाने नजर रखने के साथ मीडिया को रोकने का जिम्मा बैंक प्रबंधन द्वारा दिया गया है।

 

दरअसल बैंक प्रबंधन गबन और घोटालो को रोकने में नाकाम है, कमीशनखोरी की चासनी मे डूबे अधिकारी घोटाले की खबर सार्वजानिक होने से परेशान है। मीडिया द्वारा घोटालेबाजो की कलई खोलने से बैंक प्रबंधन को आलोचनाओ का सामना करना पड़ रहा है, कुछ दिनों पहले एक मीडियाकर्मी के साथ सीईओ के निर्देशों पर बदसलूकी  की कोशिश की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उस घटना के बाद सहमे बैंक प्रबंधन ने मीडिया को मुख्यालय जाने से रोकने बंदूकधारी गार्ड तैनात कर रखा है। बताते है कि उस गार्ड को समता कॉलोनी के शाखा से हटाकर मुख्यालय में अटैच किया गया है, जिसके बाद से समता कॉलोनी जिला सहकारी बैंक गार्ड विहीन हो गया है।

दामन बचाने मे जुटे पीआरओ-
बैंक के खोरपा, सीओडी और गंज शाखाओ में करोडो का घोटाला किया गया, उन कर्मियों पर सात महीने बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। किसानो की गाढ़ी कमाई का पैसा डकारने वाले और सरकारी खजाने को चूना लगाने वालो बैंक के जिम्मेदार मेहरबान है, घोटालेबाज कर्मी अभी भी उसी कुर्सी पर जमे हुए है। बैंक को शायद और बड़े घोटाले का इंतजार है। बैंक की गतिविधियों जानकारी देने का जिम्मा जिस कुरैशी को दिया गया है, वे मीडिया से दूरी बनाकर अपना दामन बचाने में जुटे हुए है।

 

जिला सहकारी बैंक में फिर घोटाला, करोडो का गबन कर सहायक लेखापाल फरार.. सीईओ बोली-

error: Content is protected !!