सेवा कार्य: संत घासीदास जयंती पर जरुरतमंदो को बांटा कंबल, सेवा भारती का सार्थक प्रयास।

स्वतंत्र बोल 
बेमेतरा 22 दिसंबर 2024.  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बेमेतरा के नवागढ़ खण्ड मे सम्पूर्ण विश्व को सत्य, अहिंसा, शांति, समानता, भाईचारे का संदेश देने वाले, सतनाम धर्म के प्रवर्तक विश्ववंदनीय संत शिरोमणी परम् पुज्य गुरूघासीदास बाबा जयंती पर सेवा भारती के द्वारा सेवा बस्ती में कम्बल वितरण किया गया।

इस पुनीत कार्य मे नवागढ़ खण्ड संघचालाक संतोष सिंह खुराना, विभाग कार्यवाह संजय पाण्डेय, जिला कार्यवाह गंगाधर यादव, नवागढ़ खंड कार्यवाह प्रवीण साहू, मनोज साहू, जागेन्द्र साहू, राजेश साहू, प्रदीप यादव, रमेश यादव, दिलहरन साहू , रिंकू चौहान, ईश्वर ताम्रकार सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।

बेमेतरा फैक्ट्री हादसे के बाद एक्शन में सरकार, उद्योगों की विशेष सुरक्षा जांच करने उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए निर्देश…

error: Content is protected !!