छत्तीसगढ़ कांग्रेस में फेरबदल की चर्चा, दिल्ली दौरे पर PCC चीफ बैज, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कसा तंज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में फेरबदल की चर्चा, दिल्ली दौरे पर PCC चीफ बैज, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कसा तंज

स्वतंत्रबोल
रायपुर 06 अगस्त 2024:
  छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली दौरे पर है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वे केंद्रीय नेताओं से मिलकर इस संबंध में चर्चा कर सकते हैं। इस पूरे मसले को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई संगठन ही नहीं है तो क्या बदलेगा। कांग्रेस में कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है और ना ही किसी का किसी पर नियंत्रण है।

बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान को कांग्रेस की ओर से नौटंकी बताए जाने पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर अच्छे काम में नौटंकी नजर आती है। जनता जानती है कि नौटंकी करने वाले उनके नेता कौन है। लोगों में राष्ट्र भावना जगाने ये कार्यक्रम किया जा रहा है। राष्ट्रभावना होती तो बांग्लादेश में तख्ता पलट नही होता। कांग्रेस की मानसिकता भी देश को खंडित करने वाली है। नौटंकी बताने वालों को शर्म आनी चाहिए। देश से माफी मांगनी चाहिए।छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से नक्सलवाद खत्म करेंगे बंगाल मॉडल लागू करेंगे क्या? TMC सांसद के सवाल पर अमित शाह ने ली चुटकी, सदन में लगे जमकर ठहाके

error: Content is protected !!