स्टेशन में फैली रहती थी गंदगी, सफाई ठेका रेलवे ने किया रद्द
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अधिकारियों ने एक सफाई ठेका निरस्त कर दिया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे ने एक रेल सेक्शन में नियमित रूप से साफ-सफाई का कार्य ठेकेदार को सौंपा गया था.
विगत दिनों यात्रियों द्वारा इस सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों में गंदगी होने की शिकायत की गई. शिकायतों को प्राथमिकता देते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा इस पर त्वरित कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई मौहरी-चिरमिरी के बीच सेक्शन में दिए गए सफाई ठेके पर की गई है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न स्तरों पर निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि ठेकेदार द्वारा सफाई संबंधी कार्यों में अनियमितता बरती जा रही थी. चेतावनी दिए जाने के बावजूद सफाई कार्य में सुधार नहीं हुआ. इसे गंभीरता से लेते हुये वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह द्वारा ठेकेदार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनके ठेके को टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया. राजनांदगांव, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर में बाढ़, जिला प्रशासन अलर्ट पर
