धमतरी: कचना का युवक शराब बेचते गिरफ्तार
स्वतंत्र बोल
धमतरी 07 सितम्बर 2024 : अवैध शराब बिक्री करते कचना निवासी युवक की गिरफ्तारी हुई है। भखारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीपक चेलक ग्राम कचंना अपने काले रंग की मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहा हैं।
जिस सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी दीपक चेलक पिता अजीत कुमार चेलक उम्र 19 वर्ष, ग्राम कचंना, चौकी विरेझर के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मो.सा. के उपर 48 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 5280/- रूपये एवं प्रयुक्त मोटर सायकल क्र.CG 05 AN 5525 कीमती 25000/- रूपये जुमला कीमती 30280/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप० क्र० 157/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा के सउनि० तेजू राम सिन्हा, आरक्षक हेमराज नेताम,खुमान लाल साहू, धनसाय भारद्वाज एवं गजेन्द्र टण्डन का विशेष योगदान रहा।निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण निर्धारित करने पर विचार करेगी सरकार : अरुण साव
आरोपी का नाम
आरोपी दीपक चेलक पिता अजीत कुमार चेलक उम्र 19 वर्ष साकिन कचंना,चौकी बिरेझर थाना कुरूद,जिला-धमतरी (छ०ग०)
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।