धमतरी 28 जून 2023: कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज इंडियन रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले में पदस्थ अन्य अधिकारियों एवं जिलेवासियों से इंडियन रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता लेने आग्रह किया।
बता दें कि जिले में इंडियन रेडक्रास सोसायटी का गठन वर्ष 2016 में किया गया था। इसके पूर्व जिले में इंडियन रेडक्रास सोसायटी के कुल 48 सदस्य थे, किन्तु कलेक्टर श्री रघुवंशी की आजीवन सदस्यता लेने के बाद 35 अन्य अधिकारियों ने रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता ली है। रेडक्रास सोसायटी जिले में स्वास्थ्य सहायता, सेवाकार्य, दुर्घटना आदि में बचाव कार्य व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में अपना सहयोग देती रही है।
कलेक्टर श्री @rituraj_raghu ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों एवं जिलेवासियों से आजीवन सदस्यता लेने का आग्रह किया।
कलेक्टर श्री रघुवंशी की आजीवन सदस्यता लेने के बाद 35 अन्य अधिकारियों ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की।#RedCross #धमतरी pic.twitter.com/3PnL7jOQ0n
— Dhamtari (@DhamtariDist) June 28, 2023
धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने की 1 मई को बोरे बासी खाने की अपील
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।