डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू का निधन, रानीदहरा जलप्रपात में डूबकर हुई मौत
स्वतंत्रबोल
कवर्धा 05 अगस्त 2024: प्रदेश के वनांचल क्षेत्र कवर्धा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि तुषार की मौत वॉटरफॉल में डूबने से हुई है। 16 घंटे लगातार तलाश के बाद NDRF और पुलिस की टीम ने शव को खोज निकाला है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को तुषार अपने 6 अन्य दोस्तों के साथ नहाने कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात गए थे। यहां नहाने के दौरान तुषार जलप्रपात में ज्यादा गहराई में चले गए और डूब गए। तुषार के डूबने की जानकारी मिलते ही तुरंत NDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू की। 16 घंटे लगातार खोजबिन के बाद तुषार की लाश बरामद की गई है।
आपको बता दें कि तुषार कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए थे। ये सभी दोस्त लगभग 4 बजे एक साथ वाटरफॉल में नहा रहे थे, तभी तुषार साहू अचानक डूबने लगे। दोस्तों को लगा नहा रहा है, लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गए, जिसे उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन, नहीं बचा पाए।फ्री में UPSC की कोचिंग करने का सुनहरा अवसर, आज ही करें आवेदन, कल नहीं मिलेगा मौका
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।