डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, दीपक बैज पर किया पलटवार
स्वतंत्र बोल
रायपुर 28 जून 2024: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव गुरुवार को रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर हमला बोला है। साव ने कहा कि, दीपक बैज और कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकार दिया है और ये मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं।कांग्रेसियों का जनता से संपर्क टूट गया है। इन्हें लोगों के बीच जाना चाहिए। तब पता चलेगा विकास क्या होता है।
वहीं दूसरी तरफ हमारी सरकार ने मोदी जी की गारंटी पूरी की है। प्रदेश के लोग राज्य सरकार से पूरी तरह संतुष्ट है। किसान खुशहाल हैं, महतारी वंदन योजना से माता-बहनें प्रसन्न हैं, ये सब कांग्रेस पार्टी को देखा नहीं जा रहा है।
राज्य में बिजली व्यवस्था के सवाल पर साव ने कहा कि, कांग्रेस ने राज्य की बिजली व्यवस्था को बदहाल कर दिया था, अब हमारी सरकार इस व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी है। और अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में किफायती बिजली मिल रही है। सरकार 24 घंटे बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है।
बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, पांच साल में इन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को चौपट कर रखा था, पांच साल सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की। राज्य में असामाजिक और आपराधिक तत्व बेलगाम हो गए थे, वहीं अब हमारी सरकार कानून व्यवस्था को ठीक करने में लगी है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आंदोलन के दौरान उनकी प्रतिनिधियों से बातचीत की है।460 किमी की रेंज के साथ दस्तक देगी नई इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी 20 लाख से भी कम, जानें डिटेल्स

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।