लोरमी 24 जुलाई 2023: मुंगेली जिले के लोरमी नगर पंचायत में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल, भाजपा के 5 पार्षदों के अलावा पार्टी के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत लोरमी में व्याप्त अनियमितता को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इस बीच नगर पंचायत में बदहाल व्यवस्था से नाराज प्रदर्शनकारियों ने हांथ में काली पट्टी लगाकर नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए।साथ ही नगर पंचायत के सामने नगर की घटिया विद्युत व्यवस्था, सभी कार्यों में भ्रष्टाचार, सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा, गौठान व्यवस्था को दुरुस्त कराने, सफाई व्यवस्था समेत फायरब्रिगेड सुधार को लेकर भाजपा के तमाम पार्षद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठ गए हैं। जिनके समर्थन में भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल हो गए हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथ में काली पट्टी लगाकर विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
नग्न प्रदर्शन की घटना से शर्मसार है पूरा छत्तीसगढ़, सदन में बोले बीजेपी विधायक
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।