गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 14 जुलाई 2023: देशभर में 12 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का नाम बदला जा चुका है। सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और प्राचीन काल में जिन नगरों को जिस कारण से जाना जाता रहा है, उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के बिलासपुर कटनी रेल खण्ड के सबसे महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन पेंड्रारोड का नाम बदलकर गौरेला करने की मांग नगर विकास समिति द्वारा की गई है। इसे लेकर समिति ने बिलासपुर से लोकसभा सांसद अरुण साव को रेलमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि गौरेला नगर के नाम से हमारे इतिहास, सांस्कृतिक प्रचीनता का बोध होता है। प्राचीन काल में यहां बड़ी संख्या में गायों का पालन होता था। कभी यहां गायों का रेला लगता था इसलिए पशुपालन के गौरव को अपने नाम का बोध कराते हुये नगर का प्राचीन नाम गौरेला रखा गया था।
बताया जाता है कि अंग्रेजों की बांटो और राज करो की कूटनीति के कारण स्टेशन के नामकरण में गौरेला की विरासत को मिटाते हुए स्टेशन का नाम आठ किलोमीटर दूर जमींदारी से जोड़ते हुए पेण्ड्रारोड रख दिया गया। तब से गौरेला एक नगर के दो नामों की त्रासदी झेल रहा है। लोगों की मांग है कि हमें हमारे प्राचीन प्रतीक से पहचाना जाये। इसी क्रम में गौरेला और पेण्ड्रारोड के प्रचलन को एक संबोधन मात्र गौरेला किया जाए।
इन गाड़ियों के स्टॉपेज की भी हुई मांग
इसके पहले गौरेला जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से गौरेला नाम करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। जल्द ही गौरेला नगर पंचायत भी इस पर एक प्रस्ताव पारित करने जा रही है। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने नाम बदलने की अपनी मांग को सांसद के समक्ष रखा। जिस पर सांसद ने भी अपनी प्राथमिक सहमति प्रदान करते हुए कहा कि जल्द वे नाम परिवर्तन को लेकर रेलमंत्री से चर्चा करेंगे। वहीं स्थानीय नागरिकों ने पूरी-बीकानेर, शालीमार-भुज, जबलपुर-संतरागाछि और रानी कमलापति-संतरागाछि एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग भी सांसद अरुण साव से की है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।