Delhi Weather: वीकेंड पर घर से भूलकर भी घर से निकलने की गलती न करें, गर्मी से होगा बुरा हाल

Delhi Weather: वीकेंड पर घर से भूलकर भी घर से निकलने की गलती न करें, गर्मी से होगा बुरा हाल

स्वतंत्र बोल 18 मई 2024: पूरे देश में गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ चुका है। ऐसे में राजधानी दिल्ली का तो और बुरा हो चुका है। कल यानी शुक्रवार को दिल्ली में इतनी गर्मी थी कि कूलर ही नहीं AC भी फेल हो गया।

वहीं बात करें नजफगढ़ में तापमान की तो कल दिन में 47.4 रिकॉर्ड किया गया। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में लू चलने की घोषणा की है. बता दें कि शुक्रवार का दिन दिल्ली के 13 सालों में सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है।

IMD ने अगले दो दिनों के लिए हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक है। यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन था। मौसम विभाग की चेतावनी, बस्तर में आज जमकर बरसेंगे बादल, सरगुजा में 25 तक करना होगा इंतजार

इस दिन तापमान 42.5 डिग्री पहुंच गया था। लेकिन 24 घंटे में ही यह रिकॉर्ड टूट गया जब शुक्रवार को तापमान 47 के पार पहुंच गया। दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 46.5 डिग्री, आयानगर में 46.2 डिग्री, पूसा और जाफरपुर में 45.9 डिग्री, पीतमपुरा में 45.8 डिग्री और पालम में 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। इसी के चलते IMD ने दिल्ली के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा है कि शनिवार को दिन के समय 25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवा चल सकती है साथ ही आसमान साफ रहेगा।

कैसे रहेगा मौसम IMD ने कहा है आने वाले 6 दिनों तक लू चलने की संभावना रहेगी। इस दौरान शनिवार को अधिकतम तापमान 44 और रविवार को 45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके अलावा तेज गती से हवा भी चलेगी जिसकी रफ्तार 10 से 24 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की उम्मीद है। CG WEATHER UPDATE : लू की चपेट में प्रदेश, 46 डिग्री पहुंचा पारा, कुछ जगह पर बारिश होने के आसार

error: Content is protected !!