दंतेवाड़ा 31 मार्च 2023: बैलाडीला में पागल कुत्ते (Mad dog in Dantewada) ने 16 लोगों को काट लिया। ऐसे में लोगों में खासा आक्रोश था। साथ ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था. नगर पालिका प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुत्ते को घेराबंदी कर पकड़ कर मौत के घाट (Mad dog bitten in Dantewada) उतार दिया।
पागल कुत्ते के गले में फंदा फंसाने में पालिका आमले पसीने के छूट गए। बैलाडीला की आम जनता ने राहत की सांस ली है सुबह से ही पागल कुत्ते के चलते दहशत का माहौल था। किरंदुल नगर पालिका सीएमओ सुनील जैन ने की त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। किरंदुल थाना क्षेत्र का मामला है।
आज रिटायर होंगे EOW और ACB के चीफ IPS डीएम अवस्थी, तीन साल तक छत्तीसगढ़ के रहे हैं DGP
