जांजगीर-चाम्पा 15 मई 2023: जांजगीर-चाम्पा जिले के रोकदा में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की जांच के बाद कार्रवाई की घोषणा की है। इस बीच मौतों की जांच के लिए रोकदा गांव पहुंची जांजगीर पुलिस ने शराब बेचने वाले को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
नवविवाहित सेना के जवान के साथ गांव के दो अन्य लोगों की मौत पर पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों को शराब बेचने वाले रोकदा गांव के बीच दुर्गा मंदिर चौक के पास किराना दुकान संचालित करने वाले हर प्रसाद को हिरासत में लिया। किराना दुकान से ही तीनों के शराब खरीदने की बात सामने आ रही है। इस बीच घटना के बाद रोकदा गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बताया गया कि सेना में जवान मृतक नंदलाल कश्यप अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। नंदलाल की मौत के बाद उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इसके अलावा उसकी नवविवाहिता पत्नी का हाल समझा जा सकता है। नंदलाल के साथ उसके जीजा सतीश कश्यप और गांव में ही रहने वाले परस राम साहू की भी मौत हुई है।
जांजगीर पुलिस की टीम पहुंची रोकदा गाँव,,
जिस दुकान से शराब खरीदी थी उस दुकान की कर रहे है जाँच,,
गाँव के बीच दुर्गा मंदिर चौंक के पास स्थित है किराना दुकान,,,
शराब बेचने वाले को पुलिस ने लिया हिरासत में,,,
हर प्रसाद पर अवैध शराब बेचने का आरोप,,
नवागढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीनो का किया गया पोस्ट मार्टम,,
रोकदा गाँव में पुलिस तैनात,, छावनी ने तब्दील हुआ रोकदा गाँव,,
मृतक नन्द लाल कश्यप अपने परिवार का एकलौता था,,,
बिहार में फिर जहरीली शराब से 6 की मौत,14 से ज्यादा की हालत गंभीर, 6 लोगों की आंखों की रोशनी गई
